सोमवार, 16 मार्च 2020

किसान कल्याण मंत्री जे.पी दलाल ने पानीपत जिला के गांव परढ़ाना में ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का दौरा किया...

संवाददाता चंडीगढ़ हरियाणा 


      हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे.पी दलाल ने रविवार को पानीपत जिला के गांव परढ़ाना में ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का दौरा करते हुए अधिकारियों को आदेश दिए कि जिन किसानों ने अपनी फसलों का बीमा नहीं करवाया है और विगत दिनों में ओलावृष्टि के कारण उनकी फसल प्रभावित हुई है उनकी विशेष गिरदावरी कर इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजें ।


कृषि मंत्री ने कहा कि बारिश होने के 72 घण्टे तक इसकी सूचना कृषि विभाग को देनी होती है लेकिन किसानों को राहत प्रदान करते हुए किसान अपनी खराब फसल के बारे में इसकी रिपोर्ट सम्बन्धित विभागों को आगामी दो दिन में दे सकते हैं। उन्होंने पानीपत के एसडीएम दलबीर सिंह को कहा कि इस बारे में जल्द से जल्द विशेष गिरदावरी भी पटवारियों के माध्यम से करवाएं।



उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की हितैषी सरकार है। प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत सभी किसानों को जल्द ही इसका लाभ भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शीघ्र ही ऐसा कानून लाएगी जिसमें डार्क जोन में भी पानी के कनैक्शन किसानों को देने का प्रावधान किया जाएगा। मंत्री जे.पी दलाल ने इस मौके पर किसानों की समस्याएं भी सुनी।


दलाल ने कहा कि किसानों का कल्याण करना सरकार की प्राथमिकता है। सरकार किसान की गेहंू की फसल का एक-एक दाना खरीदेगी, यही नहीं तय समय में उसका उठान करवाना भी सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील की कि कृषि विभाग द्वारा आधुनिक कृषि यंत्रों पर अनुदान प्रदान किया जाता है जिसका किसान भरपूर फायदा उठाएं।


उन्होंने किसानों से अपील की कि वे नए फसल चक्रों को अपनाएं और विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ भी उठाएं। उन्होंने मौके पर ही कृषि विभाग के उपनिदेशक विरेन्द्र आर्य को निर्देश दिए कि जिन किसानों के बीमा योजना के तहत रजिस्ट्रेशन नहीं किए है उनके रजिस्ट्रेशन भी करवाएं।