शनिवार, 28 मार्च 2020

कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव मरीज मिलने पर जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम की तरफ से निजातम नगर सील...

संवाददाता : चंडीगढ़ पंजाब 


      जिला प्रशासन ने निजातम नगर में कोरोना वायरस का केस पॉजिटिव आने के कारण शकी मरीजों की पहचान की मुहिम शुरू कर दी है।


उप मंडल मैजिस्ट्रेट राहुल सिंधु और सहायक कमिश्नर पुलिस बरजिन्दर सिंह के  नेतृत्व में टीमों की तरफ से घर -घर सर्वे करके शकी मरीजों की पहचान की जा रही है। सिंधु ने कहा कि पुलिस द्वारा पिछले दिनो के दौरान कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों की भी पहचान की जा रही है। उन्होने कहा कि रोगाणु मुक्त दवा का छिडकाव करने के लिए भी मुहिम चलाई जा रही है।



उप मंडल ने बताया कि टीमों की तरफ से हर घर को अच्छी तरह रोगाणु मुक्त किया जा रहा है जिससे कोई इस वायरस की जकड में ना आ सके। सिंधु ने बताया कि इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है और जरूरी चीजें जैसे दूध, सब्जियाँ और किराना का समान जिला प्रशासन की तरफ से अधिकारत किये व्यक्तियों द्वारा उपल4ध करवाया जायेगा।  उन्होने कहा कि अगर किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण पाये  जाते हैं तो उसे एकांतवास में भेज दिया जायेगा।


सिंधु ने बताया कि इलाके पर पूरी चौकसी से निगरानी रखने के लिए विशेष कार्यकारी मैजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। उन्होने कहा कि जिले में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कोई कमी बाकी नहीं छोडी जायेगी।