सोमवार, 16 मार्च 2020

कोतवाली पुलिस ने तस्करी कर तीर्थनगरी ऋषिकेश लाई जा रही 130 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की...

संवाददाता : ऋषिकेश उत्तराखंड 


      कोतवाली पुलिस ने तस्करी कर तीर्थनगरी ऋषिकेश लाई जा रही 130 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। धरपकड़ के दौरान तस्करी में शामिल पिता और पुत्र पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। बहरहाल उनके खिलाफ संबंधित धारा में केस दर्ज कर वाहन को सीज किया है।



शनिवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि लक्कड़घाट, श्यामपुर में ध्यान मंदिर के समीप निर्माणाधीन मकान में अंग्रेजी शराब की खेप को ठिकाने लगाने की तैयारी चल रही है। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने मौके पर दबिश दी। तभी तस्कर शराब से लदा लोडर छोड़कर भाग निकले।पुलिस ने लोडर से छत्तीसगढ़ मार्का की 130 पेटी अंग्रेजी शराब की जब्त की।


जिसकी अनुमानित कीमत 9 लाख 36 हजार रूपये आंकी गई। कोतवाल रितेश साह ने बताया की शराब तस्करी में शामिल गुरूचरण उर्फ मुन्ना पुत्र सुभाष कुमार और उसका बेटा प्रदीप कुमार निवासी चंद्रेश्वरनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


बताया कि गुरूचरण पूर्व में भी शराब तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। ऋषिकेश, मुनिकीरेती, रायवाला थाने में उसके खिलाफ शराब अधिनियम व एनडीपीएस में मुकदमे दर्ज हैं। लोडर को सीज कर दिया गया है।फोटो कैप्शन- 16आएसके-8 पुलिस ने छापामारी के दौरान शनिवार को पकड़ी अंग्रेजी शराब की खेप।