सोमवार, 9 मार्च 2020

कृपाल सिंह सहोता एन आर आई सभा के प्रधान पद पर हुए आसीन...

संवाददाता : चंडीगढ़ पंजाब 


      प्रवासी भारतीयों की मुश्किलों के हल के लिए 25 साल पहले बनी एनआरएस सभा पंजाब के आखिर 5 साल बाद चुनाव हो ही गए। पंजाब सरकार ने 5 साल बाद इसके चुनाव की आज्ञा दे ही दी। एन आर आई सभा के हर 2 साल बाद चुनाव होने जरूरी है। लेकिन पंजाब सरकार ने पिछले पाँच साल से चुनाव नहीं करवाए।



अब पंजाब सरकार द्वारा सात मार्च को चुनाव की घोषणा कर दी। जिसके बाद तीन उम्मीदवारों ने चुनाव के लिए अपने नाम दाख़िल करवाया। जिनमें पूर्व-प्रधान जसबीर सिंह शेरगिल, प्रीतम सिंह नरंगपुर एवं किरपाल सिंह सहोता के नाम शामिल थे। पर चुनाव से एक दिन पहले प्रीतम सिंह नरंगपुर ने किरपाल सिंह सहोता के हक में बैठने का ऐलान कर दिया।


अब मुक़ाबला सिर्फ दो उम्मीदवार जसबीर सिंह शेरगिल और किरपाल सिंह सहोता के बीच में हैं। दोनों ही उम्मीदवारों ने अपनी अपनी अपनी जीत की उम्मीद है पर नतीजे कृपाल सिंह सहोता के हक में आए जिन्होंने 260 मत हासिल कर एनआरआई सभा के प्रधान पद पर कब्जा कर लिया है और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगना शुरू हो गया है।