बुधवार, 25 मार्च 2020

लॉक डाउन पर दिल्ली पुलिस सख्त, पांच हजार से अधिक लोगों को हिरासत ,1018 वाहनों को जब्त किया...

प्रदीप महाजन @ नईदिल्ली 


      दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री के सम्बोधन के बाद लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती दिखाते हुए 5000 से अधिक लोगों को हिरासत में किया और 1050 से अधिक गाड़ियों को जब्त किया और 300 से अधिक प्राथमिकी दर्ज की। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने जरूरी सेवाओं के लिए क़र्फ्यू पास जारी किए गए हैं।



दिल्ली पुलिस के आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने सभी जिलों के पुलिस उपायुक्तों को कड़े आदेश दिए है कि वे अपने-अपने जिले के सभी थानाध्यक्षों से गश्त कराये और बिना जरूरी काम के लोगों को सड़कों पर न आने दें। वही पूर्वी दिल्ली जिले में लक्ष्मी नगर और शकरपुर के दोनों थाने के एसएचओ अशोक शर्मा व संजीव कुमार ने गश्त.....