शनिवार, 14 मार्च 2020

प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सार्क देशों से एक मजबूत रणनीति बनाने का आह्वान किया...

संवाददाता : नई दिल्ली


      प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सार्क देशों से एक मजबूत रणनीति बनाने का आह्वान किया है। उन्‍होंने यह भी सुझाव दिया कि इन रणनीतियों पर वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये विचार-विमर्श किया जा सकता है और आपस में एकजुट होकर सार्क देश दुनिया के सामने एक उत्‍कृष्‍ट उदाहरण पेश कर सकते हैं एवं स्‍वस्‍थ धरती सुनिश्चित करने में बहुमूल्‍य योगदान दे सकते हैं।



प्रधानमंत्री ने अपने कई ट्वीट में कहा है कि दक्षिण एशिया में ही वैश्विक आबादी का एक बड़ा हिस्‍सा रहता है, अत: दक्षिण ए‍शिया के देशों को अपने यहां रहने वाले लोगों का अच्‍छा स्‍वास्‍थ्‍य सुनिश्चित करने के लिए अपनी ओर से कोई भी कसर नहीं छोड़नी चाहिए। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) से लड़ने के लिए विभिन्‍न स्‍तरों पर अपनी ओर से अथक कोशिश कर रही है।


 









Narendra Modi
 

@narendramodi



 




 

Our planet is battling the COVID-19 Novel Coronavirus. At various levels, governments and people are trying their best to combat it.

South Asia, which is home to a significant number of the global population should leave no stone unturned to ensure our people are healthy.