सोमवार, 2 मार्च 2020

प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के महापुरूषों के काम से प्रेरणा लें : मुख्यमंत्री

संवाददाता : जयपुर राजस्थान


     मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारे देश और प्रदेश की गांव ढाणियों में बहुमुखी प्रतिभाएं मौजूद हैं, जिनको आगे लाने का काम समाज का है। युवा प्रतिभाओं को पहचानने और आगे लाने का काम करने वाले सेवाभावी महापुरूषों के योगदान को समाज हमेशा याद करता है और नई पीढ़ी उनसे प्रेरणा लेती हैं।

 

गहलोत रविवार को जोधपुर में सेठ भीकमदास परिहार शिक्षा सेवा सदन ट्रस्ट द्वारा संचालित माली समाज छात्रावास में खेल परिसर एवं जिम्नेजियम के लोकार्पण एवं मूर्ति अनावरण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से समाज में नई प्रतिभाओं को खोजने और उन्हें आगे बढ़ाने का काम हो सकता है। हमारे महान पूर्वजों ने अपने जीवन काल में यह किया तभी समाज और देश प्रगति कर पाया है। 

 


 

मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय भीकमदास परिहार और स्वर्गीय जगदीश सिंह परिहार के समाजसेवा के लिए किए गए कार्याें को याद करते हुए कहा कि ऎसे महापुरूष हम सब के लिए प्रेरणापुंज हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले ने डेढ़ सौ वर्ष पहले देश की पिछड़ी जातियों और गरीब तबकों के बीच शिक्षा का अलख जगाया, उसी प्रकार भीकमदास और उनके सुपुत्र जगदीश सिंह परिहार ने भी जीवन भर मारवाड़ क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने और सर्वसमाज को जोड़ने का काम किया।

 

गहलोत ने कहा कि हम सबका यह दायित्व है कि महापुरूषों के जीवन संदेश का अधिक से अधिक प्रसार करे और समाज में ऎसा माहौल बनाए कि कोई भी बच्चा अच्छी शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने माली समाज के छात्रावास से अपने पुराने जुड़ाव को याद किया और कहा कि इसके निर्माण में पूरे समाज की भूमिका है जिसे भीकमदास जी ने अपनी दूरदृष्टि से नेतृत्व प्रदान किया।

 

इससे पहले मुख्यमंत्री ने छात्रावास में खेल परिसर एवं जिम्नेजियम का लोकार्पण किया तथा स्वर्गीय भीकमदास परिहार और स्वर्गीय जगदीश सिंह परिहार की प्रतिमाओं का अनावरण किया। कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह परिहार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रो. एचएस टांक ने दोनों महापुरूषों का जीवन परिचय प्रस्तुत किया। समारोह के संयोजक सुनील परिहार ने शिक्षा सदन की गतिविधियों की जानकारी दी। 

 

सभा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, विधायक श्री हीरालाल मेघवाल, महेन्द्र विश्नोई, किशनाराम विश्नोई एवं मनीषा पंवार, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत, अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

 

 समारोह के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने जोधपुर सर्किट हाउस में आमजन से अभाव-अभियोग सुने।