रविवार, 22 मार्च 2020

राज्य सरकार ने परीक्षाएं और प्रैक्टिकल 31 मार्च तक किए स्थगित...

संवाददाता : शिमला हिमाचल


      राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि देशभर में चल रही कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत एवं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी विभिन्न दिशा-निर्देशों के कारण प्रदेश सरकार ने 31 मार्च, 2020 तक होने वाली परीक्षाओं और प्रैक्टिकल को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया है।



उन्होंने कहा कि 31 मार्च, 2020 तक होने वाली सभी मूल्यांकन और संबंधित गतिविधियों को भी आगामी कार्यवाही तक स्थगित कर दिया गया है। सभी स्तर पर सभी अध्यापक 31 मार्च, 2020 तक शैक्षणिक संस्थानों में उपस्थित नहीं होंगे और उन्हें घर पर रहने की सलाह दी गई है। कर्मचारी अथवा अध्यापक/मुख्य अध्यापक/प्रधानाचार्य/ जिन्हें प्रशासनिक कार्य दिए गए हैं, केवल वहीं कार्यालय जाएंगे और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करेंगे।


प्रवक्ता ने कहा कि संबंधित जिला दण्डाधिकारी आईईसी गतिविधियों के लिए शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की सेवाएं भी ले सकते हैं। जिन अध्यापकों को शैक्षणिक संस्थानों में नहीं आने के आदेश हुए हैं और उन्हें घर पर रहने की सलाह दी गई है, उन्हें निर्देश होने पर संबंधित जिला दण्डाधिकारी को अपनी सेवाएं देना सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने कहा कि यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू किए जाएंगे।