सोमवार, 23 मार्च 2020

शहर में बिना वजह घूमने की इजाजत नहीं और आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर की जाएगी सख़्त कार्यवाही...

संवाददाता : चंडीगढ़ पंजाब 


      डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर के साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जसबीर सिंह ने बी.एम.सी चौक, न्यू जवाहर नगर मार्केट, चुन मुन चौक, माडल टाऊन मार्केट, गुरू नानक मिशन चौक, स्काईलार्क चौक और अन्य स्थानों पर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने डियूटी पर तैनात स्टाफ को जरुरी दिशा निर्देश भी दिए। उन्होने आधिकारियों को विश्वसनीय बनाने के लिए कहा कि जिले में कोई भी व्यक्ति बिना किसी काम के बाहर ना आए। 



डिप्टी कमिश्नर और कमिश्नर पुलिस ने कहा कि समूचे सुरक्षा प्रबंधों के लिए एक व्यावहारिक विधि अपनाई गई है और पुलिस से ड्यूटी पर मैजिस्ट्रेट और सेंटर अधिकारी तैनात किये गए हैं। उन्होने कहा कि जरूरी वस्तुओं की निर्विघ्न सप्लाई के इलावा शहर में अमन-कानून कायम रखने के लिए अंथक प्रयास किये जाएंगे। दोनों अधिकारियों ने कहा कि लोगों को जानलेवा कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी का उपयोग करते हुए बाहर जाने से परहेज करना चाहिए। 


डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर ने कहा कि बंद के दौरान सेवाएं लेने वाले और सेवाओं को देने वालों को बाहर जाने की आज्ञा दी जा रही है। उन्होने स्पष्ट तौर पर कहा कि किसी भी व्यक्ति को शहर में बिना वजह घूमने की इजाजत नहीं दी जायेगी और आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। आधिकारियों ने कहा कि भीड़ और जिले में बिना किसी काम से घूमने वाले व्यक्तियों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि लोगों की सुरक्षा को विश्वसनीय बनाने के लिए इस तरह के कदम हर कीमत पर उठाये जाएंगे।