बुधवार, 11 मार्च 2020

सुखदेव सिंह ढींडसा कर रहे हैं तैयारी एसजीपीसी चुनावों की...

संवाददाता : जालंधर पंजाब 


      जालंधर के शहीद बाबू लाभ सिंह नर्सिंग कॉलेज शिरोमणि अकाली दल के 8 वे प्रधान शहीद बाबू लाभ सिंह की बरसी के उपलक्ष्य में शिरोमणि अकाली दल के पूर्व नेता और राज्य सभा के सदस्य सुखदेव ढींडसा और शिरोमणि अकाली टकसाली के नेता सेवा सिंह सेखवा पहुंचे ।


इस मौके पर सुखदेव सिंह ढींडसा ने कहा कि वैसे तो शिरोमणि अकाली दल का इतिहास शहीदों से भरा है लेकिन शहीद बाबू लाभ सिंह शिरोमणि अकाली दल के पहले प्रधान थे जो शहीद हुए थे और शिरोमणि अकाली दल ने भुला कर रखा जिनकी बरसी पर आज वो अकाली दल टकसाली के नेता सेवा सिंह सेखवा के साथ उनकी बरसी पर पहुंचे ।



उन्होंने कहा कि अकाली शहीदों की बरसी मनाई जानी चाहिए। इस मौके पर सुखदेव सिंह ढींडसा ने कहा कि किसी शहीद बाबू लाभ सिंह पहले अकाली थे और संत लौंगोवाल दुसरे अकाली थे जो शहीद हुए। ढींडसा ने कॉलेज के हाल के लिए 5 लाख की ग्रांट देने का एलान किया। इस मौके पर ढींडसा ने कल पटियाला में ett अध्यापकों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि इस सरकार में कभी टीचर्स और कभी किसानों पर लाठीचार्ज हो रहा है। 


ढींडसा ने नकोदर गोलीकांड का मसले को uno में उठने को लेकर कहा कि पहले अकाली और अब कांग्रेस सरकार ने कुछ नहीं किया और वो राज्य सभा में यह मसला नहीं उठा सकते क्योंकि राज्य सभा चलती ही नहीं है। उसका सेशन ही नहीं होता। वहीं दिल्ली में हुए दंगों को लेकर ढींडसा ने कहा कि  इस मसले को लेकर दोनो  पक्षों को बात करनी चाहिए।


वही बोनी अजनाला, रतन सिंह अजनाला और अन्य नेता उनके संपर्क में है। वो पहले sgpc के चुनावों की तैयारी कर रहे है क्योंकि sgpc में बादलों का बहुत ज्यादा हस्तक्षेप है और बाद में विधानसभा चुनावों में bjp और आम आदमी पार्टी से बातचीत कर सकते है ।