बुधवार, 18 मार्च 2020

तत्काल प्रभाव से हटाए अतिक्रमण : राजेंद्र पाल गौतम

हरि सिंह रावत @ नई दिल्ली


      समाज कल्याण मंत्री व सीमापुरी के विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने लोक निर्माण विभाग नगर निगम दिल्ली  पुलिस के आला अधिकारी को निर्देश दिए कि नई सीमापुरी सड़कों से तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण हटाए अतिक्रमण की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। 



क्षेत्रीय निगम पार्षदों के साथ राजेंद्र पाल गौतम दौरा कर रहे थे इस मौके पर लोक निर्माण विभाग और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे मंत्री व पार्षद ने नई सीमापुरी के रोड नंबर 70 रोड और नंबर 64 का दौरा किया इस मौके पर स्थानीय पार्षद ने बताया कि पिछले 3 सालों से लोक निर्माण विभाग के रोड नंबर 70 और रोड नंबर 64 पर कबाड़ी यो ने अवैध कब्जा कर रखा है यहां रात में तारों के साथ-साथ कूड़ा भी जलाया जाता है। 


इससे पूरे इलाके में प्रदूषण फैलता है स्थानी निगम पार्षद ने कहा कि वह इस संबंध में निगमायुक्त से लिखित और मौखिक शिकायत कर चुकी है इसके अलावा जोन की बैठक में भी मामला उठा चुके हैं लेकिन निगम और पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत से यह चल रहा है गौतम ने दोनों विभागों के अधिकारियों से इस मसले को लेकर जवाब तलब किया साथ ही कहा कि तुरंत प्रभाव से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई हो अधिकारियों ने वादा किया है। 


यहां तत्काल कार्रवाई होगी! साथ ही साथ राजेंद्र पाल गौतम नंद नगरी डीसी गोल चक्कर पर लगने वाले जाम से भी अधिकारियों को अवगत कराया और जल्दी की समस्या का निदान करने के लिए कहा उसके बाद कार्यकर्ताओं के  साथ  बैठक की और हो ने वाले विकास कार्यों की चर्चा के साथ-साथ पुराने रुके हुए कार्यों को जल्द से जल्द कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।