गुरुवार, 26 मार्च 2020

त्योहार परिस्थितियों से निपटने के हमारे संकल्प को मजबूत करते हैं : प्रधानमंत्री

संवाददाता : नई दिल्ली


      प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर के विभिन्न त्योहारों के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। ट्वीट्स की एक श्रृंखला में प्रधानमंत्री ने कहा, 'हम अपने पारंपरिक कैलेंडर के अनुसार पूरे भारत में विभिन्न त्योहार मना रहे हैं और नए साल की शुरुआत भी कर रहे हैं। उगादी, गुड़ी पड़वा, नवरेह और साजीबू चेराओबा की शुभकामनाएं। यह शुभ अवसर हमारे जीवन में उत्तम स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि लाएं।



हम इन त्योहारों को ऐसे समय में मना रहे रहे हैं जब हमारा देश कोविड-19 खतरे से जूझ रहा है। त्योहारों को उस तरह नहीं मना सकेंगे जैसे आम तौर पर होते हैं, लेकिन ये परिस्थितियों से निपटने के हमारे संकल्प को मजबूत करेंगे। हम कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए साथ मिलकर काम करते रहें।


 









Narendra Modi
 

@narendramodi



 




 

आज से नवरात्रि शुरू हो रही है। वर्षों से मैं मां की आराधना करता आ रहा हूं। इस बार की साधना मैं मानवता की उपासना करने वाले सभी नर्स, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे हैं, के उत्तम स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सिद्धि को समर्पित करता हूं।