सोमवार, 23 मार्च 2020

ज़ी टीवी एनक्लेव आर्य पब्लिक किड्स स्कूल मे कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी आदेशों की उडाई धज्जियां...

हरि सिंह रावत @ नई दिल्ली



      एक तरफ़ जहाँ केन्द्र सरकार पूरे भारत मे फ़ैले रहे कोरोना वायरस से देश को सावधान कर रही है सरकार देश के सभी सरकारी और प्राईवेट कार्यालय, बड़े बाज़ारो, माल, सभी स्कूल, कालेजो को बन्द रखने और बड़े बड़े होटेल, रेस्ट्रां को बन्द करके देश की जनता को बचा रही है। 


वहीं पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के ज़ी टीवी एंक्लेव पॉकेट एएमआईजी आर्य्य्य पब्लिक किड्स  स्कूल कोरोना वायरस को लेकर गंभीर नही है सरकार के आदेश के अनुसार स्कूलो के मालिकों को अपने स्कूल पूरी तरह से बन्द रखने को कहा गया है न कोई बच्चे, न कोई स्टाफ़ टीचर स्कूल मे प्रवेश करेगा लेकिन कलोनी के ज्यादातर स्कूल अपने टीचर्स स्टाफ़ को बुला कर रिपोर्ट बुक बनवा रहे है।



वही Arya Public kids school इसमे शामिल पाया गया है इसी तरह से और भी स्कूल चालाकी से स्टाफ़ को अन्दर के कमरों मे बिठाकर खुद प्रिंसिपल या वाइस प्रिंसिपल आगे बेंच पर अकेले बैठ कर यह दिखाती है कि स्कूल बन्द है ऐसे स्कूल लोगो के साथ सरकार को भी धोखा देने का काम कर रहे है सरकार को आदेश न मानने वाले खुले स्कूलो के विरूद्ध कडी से कडी कार्यवाही करनी चाहिए जो समाज के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और सरकार केे आदेशों कोो धत्ता ठेंगा दिखााा रहे हैं। 


इस बाबत हमारेे संवाददाता ने जब स्थानीय थानाा अध्यक्ष अरुण कुमार जी को बताया तोो उन्होंने स्कूल की प्रिंसिपल से बात करने की बात कही और स्कूल को तुरंत प्रभाव से बंद कराने के लिए कहा अब देखना यह है कि इन नन्हे मुन्ने बच्चों को कब इस खतरेे से बाहर निकालाा जाता और स्कूल सेे छुट्टी दी जाती है।