रविवार, 19 अप्रैल 2020

कोटद्वार श्री गुरु राम राय की छात्रा सांची हिन्द्वान ने नृत्य के माध्यम से कोरोना जागरूकता का एक संदेश प्रस्तुत किया...

प्रजा दत्त डबराल @ नई दिल्ली


      कहा जाता है इस संसार में कोई भी जन्म से न ही प्रतिभावान,गुणवान और न ही बुद्धिमान होता है,मनुष्य कड़ी मेहनत और अपनी सच्ची लगन से किए गये अपने कार्यो को इतना अधिक ऊंचा कर लेता है कि समाज में उसे और उसके काम को मान-सम्मान और ख्याति तो मिलती ही है, साथ ही वो दूसरे लोगों के लिए प्रेरक भी बन जाते हैं। ऐसी ही शख्यितों में एक नाम सामने उभरकर आता है कोटद्वार गुरु राम राय की १२ वी की छात्रा सांची हिन्द्वान का। जिसने लोगों को यह विश्वास दिलाया है कि पढ़ाई के साथ -साथ सच्ची लगन और कठोर परिश्रम ही सफलता की कूंजी है।


पढ़ाई के साथ नृत्य के क्षेत्र में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी सांची हिन्द्वान एक प्रतिभावान कलाकार है,जिसने कड़ी मेहनत करके आज नृत्य के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। 



सांची हिन्द्वान ने हमारे संवाददाता को बताया कि उसने पूर्व मे रोटरी क्लब, डायनामिक, लायंस क्लब, कोटद्वार महोत्सव, डू समथिंग सोसाइटी और युवा दृष्टि के कई कार्यकर्मो मे अलग-अलग गानों में नृत्य की प्रस्तुति दी। 


पूर्व मे भी अपने विद्यालय के एक वार्षिक कार्यक्रम मैं दिल्ली के बहुत चर्चित निर्भया कांड पर बेहद सुंदर नृत्य प्रस्तुति द्वारा सांची हिन्द्वान ने दर्शकों को भावुक कर दिया। इस नृत्य के लिए विशेष अतिथियों द्वारा उने पुरस्कृत भी किया गया और विद्यालय परिसर में ही एक अन्य कार्यक्रम के दौरान अविनाश ध्यानी 72 आवर फिल्म के अभिनेता ने उनके नृत्य की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की लिए शुभकामनाएं दी। 


जैसा कि हम सभी जानते हैं की आज पूरी दुनिया कोरोना जैसी भयानक बीमारी से लड़ रही है वहीं श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल कोटद्वार विज्ञान वर्ग की 12वीं कक्षा कि छात्रा सांची हिन्द्वान ने सब का मनोबल बनाए रखने के लिए नृत्य के माध्यम से जागरूकता का एक संदेश प्रस्तुत किया।


राष्ट्रीय सेवा योजना की इस छात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉक डाउन का समर्थन करते हुए, हमें यह बताया कि उसने शंख और थाली बजाकर और रात में दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रहित में अपना योगदान दिया और भविष्य में भी राष्ट्र हित में काम करने का संकल्प लिया। 


 



सांची ने हमें बताया कि उसको इस नृत्य की  प्रेरणा अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य गणेश विडालिया और राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रमुख हिमांशु द्विवेदी से मिली । उन्होंने ही हम सभी बच्चों को टास्क दिया कि लॉक डाउन मे सब बच्चे अपने - अपने घरो में कुछ ना कुछ एक्टिविटी करते रहें और मुझे हमारे सर ने कोरोना वायरस के ऊपर नृत्य का टास्क दिया, हमारे विद्यालय के सभी टीचर्स स्कूल के सभी बच्चों को हर काम में सपोर्ट करते हैं ,मैं सभी टीचरों का मन से धन्यवाद करती हूं। 


मिलनसार हंसमुख स्वभाव की सांची हिन्द्वान बताती हैं की अपनी मेहनत और अपने परिवार का खास तौर से अपनी माँ रमा हिंदवाण और पिता धर्मेन्दर हिंदवाण का पूरा -पूरा योगदान मानती है। वह मानती है की किसी भी क्षेत्र में फैमिली के स्पोट के बिना सफल होना संभव नहीं होता और मेरी फैमिली नें मुझे पूरा सपोर्ट किया है।