शनिवार, 4 अप्रैल 2020

राज्यपाल ने महिला चिकित्सकों को बेटी संबोधन से दी बधाई...

संवाददाता : इंदौर मध्यप्रदेश


      राज्यपाल लालजी टंडन ने इंदौर जिले की आयुष चिकित्सक डॉ. जाक़िया और डॉ. तृप्ति से दूरभाष पर चर्चा कर उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने चिकित्सकों को बेटी कहकर संबोधित करते हुए आर्शीवाद और बधाई दी। टंडन में कहा कि सारा देश आपके साथ है। प्रधानमंत्री से लेकर हर स्तर पर आपकी सराहना हो रही है। टंडन ने कहा कि कभी भी, किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो, तो राजभवन से सम्पर्क कर सकती हैं।



चिकित्सक डॉ. जाक़िया और डॉ. तृप्ति ने कहा कि राज्यपाल द्वारा बेटी संबोधित करने से उनका मनोबल कई गुना बढ़ गया है। वे और अधिक शक्ति और सार्मथ्य के साथ कार्य के लिए संकल्पित हुई हैं।


राज्यपाल को दोनों महिला चिकित्सकों ने बताया कि आज पुन: उसी बस्ती में गईं और स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य किया, जहाँ पर उनके साथ पथराव की घटना हुई थी। आज उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई।


डॉ. जाकिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कम्पेल विकासखंड हातोद और डॉ. तृप्ति प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शिप्रा सांवेर में पदस्थ हैं।