शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

शिव प्रसाद डबराल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन,आइये सुनते है उनकी ही जुबानी...

प्रजा @ नई दिल्ली


      कोई जन्म से ही गुणवान और बुद्धिमान नहीं होता मगर यह सिद्ध किया है हलदुखाता कोटद्वार के शिव प्रसाद डबराल ने जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत ,बुदिमानता और लगन से एक रिसॉर्ट बनाया है। 



जो कोटद्वार उत्तराखंड से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी दुगड्डा के पास स्थित है। जिसका नाम जसगर रिसोर्ट के नाम से रखा गया है और आपको बता दे की इस रिसोर्ट को बनाने में जितना उनका योगदान है उनका मानना है कि उतना उनकी धर्मपत्नी युवा महिला पर्यावरण वैज्ञानिक डॉ. माधुरी डबराल का भी है। जिन्होंने कदम कदम पर उनको प्रोत्साहित किया और उनका साथ दिया। उनके परिवार में उनके दो पुत्र हैं आरव और अक्षत। 


आज उन्होंने प्रजा टुडे के संवाददाता को अपना वीडियो भेजा और अपने विचार भारत सरकार तक पहुंचाने की बात रखी,इस वीडियो में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है। देश में "एक कार्ड एक पहचान " होना चाहिए आइए सुनते हैं। उन्होंने अपने इस वीडियो में क्या बोला और समझने की कोशिश करते हैं कि क्या यह संभव है या नहीं।