बुधवार, 15 अप्रैल 2020

उत्तराखंड ऑरेंज जोन में ,आम आदमी पार्टी करती है ढिलाई की मांग : रविन्द्र सिंह आनन्द

प्रजा दत्त डबराल @ देहरादून उत्तराखंड 


      आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द ने एक बयान जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के  द्वारा लॉक डाउन को 3 मई तक बढ़ाने के आदेश का स्वागत किया और कहा कि उत्तराखंड कोरोना को लेकर ऑरेंज जोन में आता है। 


जहां पिछले कई दिनों से कोई पॉजिटिव केस कोरोना का नहीं आया इसलिए यहां विशेष छूट दी जाने की सरकार को सलाह दी उन्होंने कहा की कोरोना के चलते सभी छोटे-मोटे उद्योग धंधे प्राइवेट ऑफिस सरकारी ऑफिस आदि बंद है जिसका सीधा प्रभाव आम जनमानस पर पड़ रहा है कई लोग काम ना मिलने के चलते भुखमरी का शिकार भी हो सकते हैं। 



उन्होंने कहा कि जब उत्तराखंड में कोरोना ऑरेंज जोन में है तो यहां निजी कार्यालयों सरकारी कार्यालयों को छूट दे दी जानी चाहिए जिससे सरकारी कार्यो,व्यापार एवं बाजार को गति मिल सके और वे वेतन आदि के संकट से निपट सकें साथ ही उन्होंने यह भी कहा की छूट पूरे अतियात एवं पूर्ण तरीके से नियमों का पालन कर यानी मास्क पहनना सोशल डिस्टेंसिंग रखना आदि नियमों का ध्यान रखकर ही दी जानी चाहिए उन्होंने अंत में यह भी कहा कि हर महामारी या आपदा के बाद जीवन को नए सिरे से शुरू करना ही पड़ता है। 


अतः राज्य सरकार इच्छाश। क्ति जागृत करते हुए कुछ निजी दफ्तरों सहित सरकारी दफ्तरों को खोलने के लिए अपने विवेक द्वारा निर्णय ले । वही पार्टी के उत्तराखंड सन्गठन प्रभारी डीके पाल ने भी केंद्र सरकार के देश में लोक डॉउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाने का स्वागत के साथ केंद्र की मोदी सरकार से दिल्ली प्रदेश को जनमानस के हित में बजट को बढ़ाकर समय पर देने का अनुरोध किया है क्योंकि केंद्र सरकार कही न कही भाजपा शासित राज्य के बजट पर ज्यादा ध्यान दे रही है। 


इसलिये केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को पिछले बजट अनुदान राशि अभी तक नही दिया है,इस बात की चिंता और नींदा भी हम करते है और उम्मीद करते है इस बार केंद्र सरकार ऐसी गलती करने से पहले दिल्ली की जनता के सहयोग का ध्यान रखेगी ।