शनिवार, 2 मई 2020

जिलाधिकारी के निर्देश पर शराब के ठेकों के स्टॉक चेक करने की कवायद शुरू ,आबकारी विभाग में हड़कंप...

आशुतोष ममगाई  @ हरिद्वार उत्तराखंड 


      जिलाधिकारी एस रविशंकर के आदेश पर  22 मार्च के बाद शुक्रवार को अंग्रेजी और देसी शराब के ठेकों के शटर उठाए गए। आबकारी विभाग ने शटरों को स्टॉक चेक करने के लिए खोला था। लेकिन कुछ ठेकों से शराब की पेटियां कम मिली हैं।



स्टॉक रजिस्टर में भी घपले की बात सामने आ रही है। बीते दिनों हरिद्वार जिले के कई शराब के ठेकों के पीछे से शराब की पेटियां निकाली गई थीं। आबकारी विभाग में हड़कंप मचने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर ठेकों के स्टॉक चेक करने की कवायद शुरू कर दी गई है।


शुक्रवार को दिनभर आबकरी विभाग की अलग-अलग टीमें स्टॉक चेक करने में जुटी रहीं। हरिद्वार, लक्सर और रुड़की के आबकारी अधिकारी ने अपने-अपने क्षेत्रों में स्टॉक चेक किया। हरिद्वार सर्किल के इंस्पेक्टर ने बहादराबाद, पथरी, गैस प्लांट समेत जिलभेर की शराब की दुकानों में स्टॉक चेक किया। चर्चा है कि कई जगह पेटियां कम मिली हैं।


तीनों इंस्पेक्टर कार्यवाहक जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। किस ठेके में 21 मार्च तक कितनी शराब थी और वर्तमान स्थिति में कितना स्टॉक है। यह चेक किया जा रहा है। यदि किसी ठेके से शराब गायब पाई जाती है तो नियमानुसार कार्रवाई की बात कही जा रही है। प्रभाशंकर मिश्रा ने बताया कि स्टॉक कम मिलने पर अनुज्ञापि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।