संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड
पथरी क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। किशोरी के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है। किशोरी के बयान दर्ज कराए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, पथरी थाना क्षेत्र निवासी एक किशोरी को घर में अकेला देखकर चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।किशोरी के माता-पिता जब खेत से लौटे तो किशोरी गुमसुम दिखाई दी। मां ने वजह पूछी तो किशोरी ने आप बीती सुनाई। इसके बाद चाचा पीड़ित किशोरी को लेकर थाने पहुंच गए।उन्होंने तहरीर में बताया कि भतीजी से गांव के ही चार युवकों ने दुष्कर्म किया है।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।तीन युवक विशाल पुत्र मांगेराम, अमित पुत्र पवन, विनय पुत्र राजपाल को घर से ही गिरफ्तार कर लिया।
जबकि एक युवक नितिन पुत्र धारा भाग निकला है।एसओ पथरी सुखपाल सिंह मान ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। तीन युवकों को पकड़ लिया गया है। एक आरोपी अभी फरार है।