शनिवार, 30 मई 2020

मुख्यमंत्री सेे छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने की सौजन्य मुलाकात...

संवाददाता : रायपुर छत्‍तीसगढ़


      मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शुक्रवार यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेशाध्यक्ष सूरज निर्मलकर के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने कोरोना महामारी के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन की अवधि में सप्ताह में 6 दिन ड्राईक्लीनिंग-लॉन्ड्री व्यवसाय संचालन की छूट प्रदान करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।



छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री बघेल को बताया कि इस कदम ड्राईक्लीनिंग-लॉन्ड्री व्यवसाय के लिए बड़ी राहत देने वाला है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सभी व्यवसाय फिजिकल डिस्टेंसिंग और मास्क आदि सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करते हुए ही संचालित किये जाएं।


इस अवसर पर गिरीश देवांगन और छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज से वीरेंद्र निर्मलकर, मनोज निर्मलकर, नेमचंद निर्मलकर, अम्बे बघमार तथा पप्पू चौधरी उपस्थित थे।