संवाददाता : भोपाल मध्यप्रदेश
राज्यपाल लालजी टंडन को मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति हिंदी भवन भोपाल ने कोरोना पीड़ितों के सहायतार्थ प्रधानमंत्री केयर फण्डके लिये 2 लाख 50 हजार रुपये का चैक आजराजभवन में सौंपा। टंडन ने समिति के प्रयासों की सराहना की है।
राज्यपाल को समिति पदाधिकारियों ने बताया कि समिति की प्रादेशिक जिला इकाईयों द्वारा वहाँ के लेखकों एवं साहित्यकारों से राशि संकलन किया गया है। यहजानकारी भी दी गई कि हिंदी भवन न्यास द्वारा कुछ दिनों पूर्व कोरोना पीड़ितों के सहायतार्थ 2 लाख रुपये की राशि एकत्रित कर मुख्यमंत्री राहत कोष में भी जमा कराई गयी थी।
समिति की ओर से चैक राष्ट्रभाषा प्रचार समिति केमंत्री संचालक कैलाश चंद्र पन्त, उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद रघुनन्दन शर्मा, हिंदी भवन के निदेशक डॉ. जवाहर कर्नावट एवं न्यासी सुशील केडिया द्वारा प्रदान किया गया।