मंगलवार, 5 मई 2020

उत्तराखण्ड की त्रिवेन्द्र सरकार को आप प्रवक्ता राजू मौर्य ने दिखाया आईना...

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 


      आज आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजू मौर्य ने उत्तराखण्ड की त्रिवेन्द्र सरकार को आप प्रवक्ता ने दिखाया आईना मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत को घेरते हुए कहा की जब यू पी और अन्य सरकारे अपने राज्य के नागरिको को लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और हमार मुख्यमंत्री कह रहे है हम सबको वापस नही ला सकते है।  



मौर्य ने कहा की लोग अपने-अपने गन्तव्यो तक जाना चाहते है और पास के लिए चक्कर पर चक्कर लगा रहे है मगर पास नही बनवा पा रहे है।


उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि पास की प्रक्रिया को सरल किया जाये और जो लोग अपने अथवा किराये के वाहनो से अपने घरो को जाना चाहते है उन्हे पास प्रदान किये जाये । लोग एडीम और पुलिस लाइन के चक्कर काट- काट कर परेशान हो रहे है।