सोमवार, 29 जून 2020

घर पर मास्क बनाकर रोशन ने कमाए 2200 रूपये...

संवाददाता : भोपाल मध्यप्रदेश


      मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने के लिये लोगों को सस्ते मास्क उपलब्ध करवाने और महिलाओं को स्व-रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जीवन शक्ति योजना शुरू की गयी है। योजना में 10 हजार से अधिक महिलाओं ने पंजीयन कराया है।



नीमच निवासी रोशन मोदी ने इस योजना के तहत मास्क बनाकर मात्र कुछ ही दिन में 2200 रूपये की कमाई घर बैठे की है।  रोशन को जब इस योजना की जानकारी मिली तो उसने अपने मोबाईल से ही अपना पंजीयन करवाया। रोशन को 200 मास्क बनाने का आर्डर मिला।


जीवन शक्ति योजना के तहत रोशन मोदी ने 200 थ्री लेयर मास्क बनाकर नगरपालिका नीमच में जमा किए। नगरपालिका द्वारा रोशन के खाते में 2 हजार 200 रूपये राशि का भुगतान किया गया है। अपने घर में ही मास्क बनाकर, कोरोना की इस लड़ाई में रोशन अपना योगदान तो दे ही रही है, वहीं अपनी आमदमी भी बढ़ा रही हैं।