बुधवार, 17 जून 2020

कोरोना अब राजधानी में नहीं आएंगी सब्जियां,दिल्ली-महाराष्ट्र से सब्जी लाने वाले वाहनों पर रोक...

संवाददाता : नई दिल्ली


      सहारनपुर के बाद दिल्ली और महाराष्ट्र से आने वाले सब्जियों के वाहन राजधानी में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। रेड जोन में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।सिर्फ हरियाणा, हरिद्वार समेत अन्य इलाकों से सब्जियों के वाहन आ सकेंगे।


दून में हरिद्वार, भगवानुर समेत अन्य शहरों के अलावा महाराष्ट्र, दिल्ली और सहारनपुर से सब्जियां-फल आते हैं। लेकिन देश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते दून में प्रशासन ने सहारनपुर क्षेत्र से आने वाले सब्जियां-फलों के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी।



जून में निरंजनपुर मंडी में आढ़तियों और मुनीम में कोरोना की पुष्टि के बाद मंडी को बंद कर शिफ्ट कर दिया था। अब  15 जून से मंडी दुबारा खुली है, लेकिन अफसरों ने रेड जोन यानि दिल्ली, महाराष्ट्र से आने वाली सब्जियों-फलों के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्णय लिया है।


क्लेमनटाउन थाना प्रभारी नरोत्तम बिष्ट ने बताया कि सहारनपुर, दिल्ली, महाराष्ट्र से आने वाले सब्जियों के वाहनों पर रोक रहेगी। सिर्फ भगवानपुर, हरियाणा आदि शहरों से ही सब्जियों-फलों के वाहन को प्रवेश दिया जा रहा है। बताया कि 15 जून की रात को अफसरों ने इस संबंध में निर्देश जारी किए थे।