मंगलवार, 16 जून 2020

महाराष्ट्र सरकार ने निजी लैब से कोविड-19 टेस्ट की कीमतें कम कीं...

संवाददाता : मुंबई  महाराष्ट्र


      महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने निजी लैब द्वारा की जाने वाली कोविड़ 19 की जांच की कीमत 4,500 रुपये से घटाकर 2,200 रुपये कर दी है। 



टोपे ने बातचीत में कहा कि जांच की कम कीमतों से लोगों को राहत मिलेगी.उन्होंने कहा, अस्पतालों से वायरल ट्रांसपोर्ट मीडिया (वीटीएम) के जरिए मुंह की लार के नमूने एकत्रित करने के लिए 2,200 रुपये लिए जांएगे जबकि घर से मुंह की लार के नमूने एकत्रित करने के लिए 2,800 रुपये लिए जाएंगे। 


इससे पहले इसके लिए क्रमश: 4,500 और 5,200 रुपये लिए जाते थे टोपे ने बताया कि निजी लैब अधिकतम इतना ही शुल्क ले सकते हैं। जिलाधीश कीमतों को और कम कराने के लिए निजी लैब से बातचीत कर सकते हैं. उन्होंने कहा, अगर निजी लैब इससे अधिक का शुल्क लेते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।