बुधवार, 3 जून 2020

पहाड़ी राज्यों में कोरोना ग्रस्ति 19 वा सबसें ज्यादा संक्रमित प्रदेश बना अपना उत्तराखण्ड...

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 


      छोटे राज्यों की श्रेणी में आने वाला उत्तराखंड कोरोना संक्रमण के मामले में बड़े राज्यों की टक्कर में पहुंच गया है। देश के सभी छोटे राज्यों को पछाड़ते हुए कोरोना मरीजों के 929 मामलों के साथ प्रदेश 19वां सबसे संक्रमित राज्य बन गया है।


पड़ोसी हिमाचल ने लॉकडाउन-4 में आई कुछ दिनों की तेजी के बावजूद 333 कोरोना पॉजीटिव पर मिल पाए हैं।



इसके उलट उत्तराखंड एक हजार मरीजों की संख्या को छूने वाला राज्य बनने जा रहा है।इस सूची में हमारा प्रदेश झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल व चंडीगढ़, अरूणाचल आदि राज्यों को पछाड़ चुका है। कोविड-19 मामलों में निगरानी कर रही इंडियन रिसर्च सेंटर के अनुसार प्रवासियों के लौटने के साथ हर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार बढ़ी है।


उत्तराखंड के मामले में भी यही ट्रेंड देखने को मिला है। अच्छी बात यह है कि अब तक स्थानीय स्तर पर संक्रमण की ज्यादा घटनाएं सामने नहीं आई हैं।