शनिवार, 20 जून 2020

सोशल डिस्टेंसिंग को बनाकर अमावस्या व सूर्य ग्रहण के समय पूजा अर्चना हर कोई अपने घर से ही करें...

संवाददाता चंडीगढ़ हरियाणा 


      कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते इस वर्ष 21 जून रविवार आषाढ़ माह की अमावस्या के दिन पडऩे वाले सूर्य ग्रहण मेले के दिन कुरूक्षेत्र के ब्रह्मïसरोवर घाट पर बड़े स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन नहीं करवाया जा रहा है। अत: जनसाधारण से अपील की गई है कि इस वर्ष सोशल डिस्टेंसिंग को बनाकर अमावस्या व सूर्य ग्रहण के समय पूजा अर्चना हर कोई अपने घर से ही करें।


हरियाणा सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि भारत में 21 जून को सूर्य ग्रहण का समय प्रात: 10:20 बजे से लेकर दोपहर 1:47 मिनट तक रहेगा। परंतु सरकार ने इस वर्ष कोरोना वायरस के कारण सूर्य ग्रहण मेले पर कुरूक्षेत्र मे सामुहिक आयोजन नहीं करवाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट, कुरूक्षेत्र द्वारा 19 से 21 जून तक ब्रह्मïसरोवर, सन्निहित सरोवर के एक किलोमीटर के क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंड प्रक्रिया नियमावली 1973 के तहत तुरंत प्रभाव से धारा 144 लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 19 जून को रात्रि 9 से लेकर 21 जून को सायं 4 बजे तक कफर्यू रहेगा।



प्रवक्ता ने बताया कि सूर्य ग्रहण के अवसर पर न केवल देश के कोने-कोने से बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु व आम व्यक्ति पितृ दान व पवित्र स्नान के लिए ब्रह्मïसरोवर पर आते हैं और पिंड दान करने की आदि काल से चली आ रही हमारी प्राचीन परम्परा का निर्वहन करते हैं।


उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों की मानक संचालन प्रक्र्रिया (एसओपी) के अनुरूप सूर्य ग्रहण के अवसर पर ब्रह्मïसरोवर के प्रत्येक कोने पर संतजनों, विप्रजनों एवं ब्राह्मïणों के द्वारा पूजा अर्चना के पूजा अर्चना के छोटे-छोटे कार्यक्रम रखे जाने प्रस्तावित हैं।


उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा पंजाब, हिमाचलप्रदेश, दिल्ली, उत्तरप्रदेश तथा केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ को सूचित किया गया है कि वे अपने-अपने प्रदेशों में 21 जून को धर्म क्षेत्र कुरूक्षेत्र में सूर्य ग्रहण मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा, इसलिए श्रद्धालु कुरूक्षेत्र में न जाएं और इस का प्रचार प्रसार स्थानीय प्रिंट एवं इलेक्ट्रॅानिक मीडिया में करवाया जाए ताकि हर किसी को इसकी जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन कुरूक्षेत्र द्वारा हरियाणा सरकार के हरियाणा भवन नई दिल्ली स्थित आवासीय आयुक्त से अनुरोध किया गया है कि वें नई दिल्ली में स्थित विभिन्न देशों के दूतावासो के राजदूतो को भी राज्य सरकार के इस निर्णय से अवगत करायें।


उन्होंने बताया कि सूर्य ग्रहण को लेकर किसी भी व्यक्ति को कुरुक्षेत्र में आने की इजाजत नहीं दी जाएगी। जो भी व्यक्ति आदेशों की अवहेलना करेगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।