राजीव गुप्ता @ नई दिल्ली
मशहूर संगीतकार वाजिद खान ने 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। वाजिद खान के निधन के बाद से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। मुंबई के वर्सोवा कब्रिस्तान में बीते सोमवार को उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।
अभी उनका परिवार इस सदमे से उबर भी नहीं पाया था कि वाजिद की मां रजीना खान भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। फिलहाल वो अस्पताल में भर्ती हैं।