संवाददाता : रांची झारखंड
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने दिल्ली के हरिनगर से बरामद ट्रैफिकिंग की शिकार गुमला निवासी 16 वर्षीय बच्ची की सकुशल वापसी हेतु पुलिस महानिदेशक और उपायुक्त गुमला को निदेश दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मानव तस्करी से निपटने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। मैं इस प्रयास के लिए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालिवाल को धन्यवाद देता हूं, जिनके सार्थक प्रयास से झारखण्ड की बेटी सुरक्षित रेस्क्यू कर ली गई।
यह मिली थी जानकारी मुख्यमंत्री को बताया गया कि
झारखण्ड के गुमला निवासी 16 वर्षीय बच्ची को मंगलवार देर रात दिल्ली स्थित हरिनगर से रेस्क्यू करवाया गया है। बच्ची से जबरन काम लिया जाता था। मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने उपरोक्त निदेश दिया है।