बुधवार, 22 जुलाई 2020

डोर-टू-डोर व्यवस्था का लिया जायजा कचरा ट्रांसफर स्टेशनों पर स्थायी रूप से कचरा इकटृठा ना हो : आयुक्त नगर निगम

संवाददाता  : जयपुर राजस्थान


       प्राधिकारी एवं आयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर दिनेश कुमार यादव ने मंगलवार को डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था का जायजा लेने के लिये कचरा ट्रांसफर स्टेशनों का दौरा किया। 

 

इस दौरान यादव सबसे पहले निगम अधिकारियों के साथ न्यू आतिश मार्केट के पास बनाये गये कचरा ट्रांसफर स्टेशन पहुंचे। उन्होंने वहां हूपरों की आवाजाही का रिकार्ड रखने वाले रजिस्टरों की जांच की। इस दौरान अधिकांश हूपरों द्वारा 2 से 3 चक्कर प्रतिदिन लगाये जाने का रिकार्ड मिलने पर आयुक्त ने बीवीजी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये कि व्यवस्था में सुधार करें अन्यथा कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक हूपर द्वारा 5 राउंड़ लगाये जाने चाहिए यदि इसमें कोई लापरवाही पायी जाती है तो कम्पनी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। 

 


 

कचरा ट्रांसफर स्टेशन केवल सिफ्िंटग पाइन्ट है यहा कचरा इकट्ठा ना हो-

आयुक्त ने निर्देश दिये कि शहर में निश्चित स्थानों पर बनाये गये कचरा ट्रांसफर स्टेशन केवल सिफ्िंटग पाइन्ट है यहां कचरा ज्यादा देर तक इकट्ठा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले कचरे को निश्चित समय अवधि में डम्पिगं यार्ड तक पहुंचाया जाये। 

 

कचरा ट्रांसफर स्टेशनों का निखरेगा स्वरूप-

आयुक्त ने कहा कि कचरा ट्रांसफर स्टेशनों पर कचरा सही तरीके से इकट्ठा हो और कचरा यहां वहां नहीं फैले इसके लिये कचरा ट्रांसफर स्टेशनों के चारों और बाउन्ड्री वॉल करवाकर टीन शेड लगवाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्य तब सम्भव है जब ये जमीने निगम को आवंटित हो इसके लिये राजस्थान आवासन मंडल एवं जयपुर विकास प्राधिकरण के माध्यम से उक्त जमीने आवंटित करवाई जाने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि इन ट्रांसफर स्टेशनों के कायाकल्प से आमजन को काफी राहत मिलेगी। 

 

आयुक्त ने कालवाड़ रोड़, करणी विहार, हसनपुरा तथा बाईस गोदाम के पास बने कचरा ट्रांसफर स्टेशनों का भी दौरा किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान अतिरिक्त आयुक्त श्री अरूण गर्ग सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।