संवाददाता : चंडीगढ़ हरियाणा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार पानीपत जिले के गांव इसराना के एनसी कॉलेज में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में अब स्थिति सामान्य होती जा रही है,लेकिन फिर भी सभी को सावधानी रखनी बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि लोगों को सोशल डिस्टैंसिंग के साथ-साथ मास्क पहनने की आदत को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा। साथ ही साथ सैनिटाइजैशन को लगातार अपनाना होगा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार भगत फूल सिंह मेडिकल कालेज, खानरा समय-समय जारी दिशानिर्देशों की पालना करना भी सुनिश्चित करना होगा,तभी हम सब मिलकर कोरोना महामारी को दूर भगा सकेंगे।पुर कलाँ में जाने से पूर्व चंडीगढ़ से वाया हेलीकाप्टर इसराना के एनसी कॉलेज में पहुंचे थे।
इस अवसर पर पानीपत के उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह, एसपी मनीषा चौधरी, पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार, मेयर अवनीत कौर उपस्थित थे।