मंगलवार, 14 जुलाई 2020

राजस्थान और मध्यप्रदेश में जो हुआ उसके जिम्मेदार राहुल गांधीः उमा भारती

संवाददाता : नई दिल्ली


      राजस्थान और मध्यप्रदेश के सियासी घटनाक्रम को लेकर उमा भारती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जो कुछ घट रहा है और मध्यप्रदेश में जो कुछ घटा है, इसके लिए पूरी तरह राहुल गांधी जिम्मेदार हैं।


भारती ने कहा कि राहुल कांग्रेस पार्टी के भीतर युवा नेताओं को बढ़ने का मौका नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल को डर है कि कहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट जैसे पढ़े-लिखे और काबिल नेता उच्च पदों पर आ जाएंगे, तो उन्हें पीछे कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि राजस्थान में 18 महीने पुरानी अशोक गहलोत सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।



प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री के खिलाफ बगावत कर दी है। वे सोमवार को विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए। कांग्रेस का दावा है कि उसके पास 109 विधायकों का समर्थन है। वहीं दिल्ली से जयपुर पहुंचे पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया है कि पार्टी सचिन पायलट के संपर्क में है और उन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है। उनसे 48 घंटों में कई बार बात की गई है।


उन्होंने कहा कि यदि किसी भी तरह की समस्या है तो परिवार से बात कीजिए। बात करने के लिए खुले मन से दरवाजे खुले हुए हैं। इस तरह परिवार से अलग होकर पार्टी को नुकसान पहुंचेगा। सुरजेवाला ने दावा किया कि गहलोत सरकार राज्य में अपना कार्यकाल पूरा करेगी।