रविवार, 6 सितंबर 2020

बिहार से सैंकड़ों की संख्या में लालू से मिलने पहुंच रहे लोग...

संवाददाता : रांची झारखंड


      रिम्स में इलाजरत लालू प्रसाद यादव से मिलने बिहार से अभी भी सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. जब नेताओं की कैमरे पर नजर पड़ती ही तो सभी भागने लगते हैं. आरजेडी नेता व समर्थक हाथ में बायोडाटा लेकर सभी लालू यादव से टिकट के लिए मिलने के प्रयास में डायरेक्टर बंगला के गेट पर इकठ्ठा हो रहे हैं।बिहार के कई जिला से पहुच रहे हैं।


लालू यादव से मिलने लोग, रिम्स के डायरेक्टर बंगला में इलाजरत लालू यादव के सुरक्षा में तीन मजिस्ट्रेट की की गई तैनाती तीन शिफ्ट में अलग-अलग मजिस्ट्रेट मौजूद रहेंगे।



लगातार रिम्स के डायरेक्टर बंगला के बाहर की तस्वीर हमने भी दिखाया था कि किस तरह से बिहार से आरजेडी के नेता बायोडाटा लेकर रिम्स में अवैध तरीके से लालू यादव से मुलाकात करने पहुच रहे थे, इसके बाद जेल प्रशासन ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा था।


आज से डायरेक्टर बंगला में तीन मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है. अलग-अलग शिफ्ट में तीनों की तैनाती होगी ताकि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किया जा सके. हालांकि अब नेता डारेक्टर बंगला के सामने से हटकर रिम्स परिसर में इधर उधर घूमते नजर आ रहे हैं।