संवाददाता : शिमला हिमाचल
हिमाचल प्रदेश आॅलम्पिक एसोसियेशन के महासचिव राजेश भंडारी की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमण्डल ने सोमवार यहां युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया से भेंट की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी।
राकेश पठानिया ने कहा कि प्रदेश में खेल प्रतिभाओं का कोई अभाव नहीं है और खिलाड़ी अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनको प्रोत्साहन और बेहतर मंच प्रदान करने के प्रयास के साथ-साथ प्रदेश में खेल अधोसंरचना को सुदृढ़ किया जाएगा।
प्रतिनिधिमण्डल ने खेल मंत्री को प्रदेश में खेलों के विकास के लिए एसोसियेशन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया। उन्होंने हिमाचल प्रदेश को अन्तरराष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धाओं के लिए उपयुक्त गंतव्य स्थान बनाने और शिमला में स्कीइंग स्पर्धाओं का आयोजन करने के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की मांग की।
युवा सेवाएं एवं खेल सचिव डाॅ. अजय कुमार शर्मा ने बताया कि विभाग 21 सितम्बर, 2020 को पीटरहाॅफ शिमला में सभी खेल एसोसियेशन, खेल संगठनों और खिलाड़ियों के लिए एक दिन की कार्यशाला आयोजित करेगा।
बैठक में संयुक्त सचिव हिमाचल प्रदेश आॅलम्पिक एसोसियेशन ईश्वर रोहाल और रमेश चैहान भी ।