बुधवार, 9 सितंबर 2020

जेडीए की राजस्व वृद्धि समीक्षा बैठक जोन उपायुक्त जोन में नई योजनाएं सृजित करने के लिए भूमि चिन्हि्त करें : आयुक्त

संवाददाता  : जयपुर राजस्थान


      जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त गौरव गोयल की अध्यक्षता में मंगलवार को जेडीए के मंथन सभागार में राजस्व वृद्धि की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में गोयल ने जोन उपायुक्तों को अपने-अपने जोन में नई योजनाएं सृजित किए जाने के लिए भूमि चिन्हि्त करने के निर्देश दिए। साथ ही चिन्हि्त भूमि पर आवश्यक विकास कार्य करवाने के भी निर्देश दिए।

 

जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि नवीन सृजित की जाने वाले योजनाओं में पीटी सर्वे का कार्य प्रक्रियाधीन है। पीटी सर्वे रिपोर्ट आने के पश्चात् आवश्यक विकास कार्य करवाकर नवीन योजनाएं लांच की जाएंगी।

 


 

उन्होंने बताया कि जेडीए द्वारा नई लांच की जाने वाले योजनाओं में आवासीय, व्यावसायिक, इकोलोजिकल, वेयर हाउसिंग, सेक्टर-व्यावसायिक एवं मिश्रित भू-उपयोग आदि तरह की योजनाएं होंगी।

 

जेडीसी ने जोन उपायुक्तों को निर्देश दिए कि 90ए के आवेदनों को 45 दिवस की समयावधि में निस्तारित किया जाए। इसके लिए उपायुक्त प्रत्येक स्तर पर मॉनिटरिंग कर समयावाधि में प्रकरण का निस्तारण करेंगे।

 

बीस बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया विफल जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा मंगलवार को कार्रवाई करते हुए जोन पृथ्वीराज नगर दक्षिण में करीब 20 बीघा भूमि पर अवैध कालोनी बसाने का प्रयास विफल किया।

  

उप नियंत्रक प्रवर्तन-द्वितीय ने बताया कि जोन पीआरएन-साउथ क्षेत्र में ग्राम गोल्यावास में करीब 20 बीघा भूमि पर अवैध रूप से बाउण्ड्रीवाल व अन्य निर्माण कर लिया गया था जिन्हें  ध्वस्त कर दिया गया।