संवाददाता : मुंबई महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत गिरने से हुई 10 लोगों की मौत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया. भिवंडी में इमारत गिरने की वजह से 7 बच्चों सहित 10 लोगों की मौत हुई है, जबकि 11 लोगों को अब तक बचाया जा चुका है। राहत और बचाव का कार्य जारी है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंड ने ट्वीट कर इमारत हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘महाराष्ट्र के भिवंडी में इमारत गिरने की घटना से दुखी हूं। शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।