सोमवार, 28 सितंबर 2020

उत्तराखंड: उत्तर प्रदेश व राजस्थान बस सेवाएं आज से शुरू होने की उम्मीद...

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 


       उत्तर प्रदेश और राजस्थान के साथ बस सेवाएं शुरू करने का रास्ता सोमवार से खुलने की उम्मीद है। इन राज्यों में 100-100 बस सेवाएं शुरू करने के परिवहन विभाग के प्रस्ताव को सरकार ने हरी झंडी दे दी है। बस सेवा में यात्रियों की सुरक्षा के लिए परिवहन विभाग कोरेाना प्रोटोकाल के अनुसार एसओपी तैयार कर रहा है। सोमवार तक एसओपी और आदेश जारी हो सकते हैं।


इधर, बस संचालन पर सरकार के सकारात्मक रूख को देखते हुए रोडवेज ने यूपी, राजस्था और दिल्ली के विभिन्न रूट के लिए प्लॉन तैयार करना शुरू कर दिया। उत्तराखंड-यूपी-दिल्ली रूट के लिए राज्य की विभिन्न डिपो से बस सेवाओं को खाका बना लिया गया है।



संपर्क करने पर रोडवेज के एमडी रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि रोडवेज के स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। सरकार से विधिवत आदेश और एसओसी जारी होते ही बस सेवाओं को शुरू कर दिया जाएगा। मालूम हो कि केंद्र सरकार पहले ही राज्यों को इंटरस्टेट बस सेवाएं शुरू करने की अनुमति दे चुकी है।


यूपी और राजस्थान ने राज्य में बस सेवाएं शुरू करने की इच्छा जाहिर की थी। बीते रोज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने परिवहन विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।