रविवार, 13 सितंबर 2020

विकास और सर्वहारा वर्ग के उत्थान के लिये सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी : मुख्यमंत्री

संवाददाता : भोपाल मध्यप्रदेश 


     मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के विकास और सर्वहारा वर्ग के उत्थान के लिये सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि शनिवार मुरैना, छैरा और कैलारस में करोड़ों रूपयों के विकास कार्यो के शिलायान्स तथा लोकार्पण किये है, जरूरतमंदों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभान्वित भी किया है। केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि कैलारस क्षेत्र में भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा 2 हजार करोड़ रूपये का प्रोजेक्ट लागू किया जायेगा। इस प्रोजेक्ट से यहां के हजारों लोंगो को रोजगार मिलेगा।


राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमारे प्रदेश के जननायक मुख्यमंत्री चौहान खाली हाथ नहीं आयें हैं। उन्होंने कहा कि आज ही जौरा, कैलारस में 170 करोड़ रूपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण किया है। इन विकास कार्यो से यहां की जनता की सभी असुविधायें दूर होंगी। वे खुशहाल होंगे।


मुख्यमंत्री चौहान,केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को कैलारस में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। मौके पर अतिथियों ने 170 करोड़ 55 लाख रूपये की लागत से 23 निर्माण कार्यो का भूमिपूजन और नवनिर्माण विकास कार्यो का लोकार्पण किया।



केन्द्रीय कृषि, ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि चाहे नेपरी का पुल हो या सिकरौदा का पुल हमने सभी पुल बनवाये हैं। नहर के किनारे 110 करोड़ रूपये की सीमेन्ट कंक्रीट सड़क के साथ अनेकों काम करके प्रदेश सरकार ने अपने वायदे पूरे किये है। उन्होंने कहा कि अटारघाट, पिनाहट घाट और उसैदघाट के पुलों का निर्माण भी पूरा किया जा रहा है।


राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि चंबल की जनता स्वाभिमानी है, उसके स्वाभिमान को कोई चोट पहुंचाता है तो उसे सबक सिखाती है। पूर्व सरकार ने भी 15 महीने बल्लभ भवन में बैठकर काम किया और जनता की सुध नहीं ली। पूर्व सरकार विकास के नाम पर बात करने को तैयार नहीं थी। सिंधिया परिवार ने हमेशा चंबल-ग्वालियर के लोंगो के आत्म सम्मान के लिये काम किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने अपने 15 माह के कार्यकाल प्रधानमंत्री फसल बीमा की किस्त तक नहीं भरी, जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आते ही 2990 करोड़ रूपये किसानों के हित में जमा कराये।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर और राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संबल योजना के तहत 5 लोंगो को 12 लाख अनुग्रह सहायता राशि, आजीविका मिशन के तहत सीसीएल के अनुसार 2 हितग्राहियों को 51 लाख रूपये, आर.एफ सूची के अनुसार 3 हितग्राहियों को 38 हजार रूपये, पथ विक्रेता योजना के तहत 5 लोंगो को 60 हजार रूपये के चैक भेंट किये। दिव्यांग 2व्यक्तियों को ट्रायसिकल और 3 बच्चियों की माताओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत लाभान्वित किया गया है।