रविवार, 25 अक्तूबर 2020

आरोपी पुलिस कांस्टेबलों के निलम्बन की मांग, सौंपा ज्ञापन...

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

 यूकेडी नेताओं ने युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा की गई मारपीट के संबंध में पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन सौंपकर आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। इस घटना के विरोध में यूकेडी कार्यकर्ताओं ने पुलिस मुख्यालय में प्रदर्शन भी किया।

 पुलिस महानिदेशक को संबोधित ज्ञापन सीओ विनय कुमार को सौंपा गया। ज्ञापन दल के कार्यकारी अध्यक्ष ए पी जुयाल के नेतृत्व में दिया गया। उक्रांद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए नारेबाजी की।

यूकेडी नेताओं का कहना था कि बीती रात्रि को युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट के वाहन को पुलिस कर्मियों द्वारा कुठालगेट पर रोका गया, पुलिस कर्मियों द्वारा अवैध वसूली के लिए बिना बैरियर एवं बिना आदेश के गाड़ियां रोकी जा रही थी, जब उन्होंने इसे फेसबुक लाइव चलाया तो दो पुलिसकर्मियों द्वारा उनके साथ मारपीट कर चोटिल किया गया, एवं उनके पांच हजार रुपये ले लिए गए।

ज्ञापन देने वालों में एपी जुयाल, जय प्रकाश उपाध्याय, बहादुर सिंह रावत, प्रमिला रावत, सुनील ध्यानी, शांति भट्ट, प्रताप कुँवर, राजेश्वर रावत, ऋषि राणा,  किरन रावत कश्यप, दीपक रावत, सीमा रावत,गोपाल उनियाल, नवीन भदुला, नवीन वर्मा,अनिल डोभाल, पीयूष सक्सेना,देवेंद्र रावत,कमल कांत, विनीत सकलानी, मनोज वर्मा आदि शामिल रहे।