बुधवार, 7 अक्तूबर 2020

वूल फेडरेशन के अध्यक्ष ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की...

संवाददाता : शिमला हिमाचल


      हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के अध्यक्ष ने मंगलवार राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट कर उन्हें प्रदेश के भेड़ पालकों की समस्याओं के बारे में एक ज्ञापन प्रस्तुत किया।



उन्होंने बताया कि प्रदेश के कुल पशुधन में  44 प्रतिशत भेड़ें और बकरियां शामिल है और इनका प्रदेश की आर्थिकी में योगदान है। उन्होंने कहा कि भेड़ पालकों के व्यवसाय को संरक्षित रखना एक बड़ी चुनौती बन गई है। उन्होंने राज्यपाल को भेड़ पालकों की अन्य समस्याओं से भी अवगत करवाया।


राज्यपाल ने आश्वासन दिया कि उनकी जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा और भेड़ पालकों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी ताकि वे अपना व्यवसाय जारी रख सकें।