संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित बैठक में राज्य स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा तय की गई। 8 नवम्बर को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र द्वारा माउटेन बाइक रैली का शुभारंभ किया जाएगा।
राज्य के समस्त महाविद्यालयों में फ्री वाई-फाई कनेक्टिविटी कार्यक्रम का शुभारम्भ डोईवाला से मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। डोबरा-चांठी पुल का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। उत्तराखण्ड राज्य के गठन में शहीद हुए शहीदों को 9 नवम्बर को शहीद स्मारक, देहरादून में श्रद्धांजलि दी जाएगी।
मुख्यमंत्री जी 9 नवम्बर को गैरसैंण (भराड़ीसैंण) प्रस्थान करेंगे। गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में आईटीबीपी एवं पुलिस बल की परेड का आयोजन किया जाएगा।