मंगलवार, 24 नवंबर 2020

सातताल व सूखाताल के पुनर्जीविकरण के साथ ही इन्हें पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए...

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड

मुख्यमंत्री ने नैनीताल, सातताल, सूखाताल, हल्द्वानी तहसील भवन एवं रामनगर से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं का अवलोकन करते हुए सातताल व सूखाताल के पुनर्जीविकरण के साथ ही इन्हें पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।

इन क्षेत्रों में किये जाने वाले निर्माण कार्यो में स्थानीय शिल्प शैली का उपयोग एवं स्थलों को बर्ड वाचिंग स्थल के रूप में विकसित करने के लिये वन विभाग के सहयोग से चिडियों के अनुकूल वृक्षों के रोपण करने के भी निर्देश दिए।