गुरुवार, 19 नवंबर 2020

मुख्यमंत्री ने सचिवालय में उत्तराखंड राज्य स्तरीय पेयजल अनुश्रवण समिति की बैठक ली..

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को सचिवालय में उत्तराखंड राज्य स्तरीय पेयजल अनुश्रवण समिति की बैठक लेते हुए पेयजल योजनाओं की क्रियान्वयन एवं पेयजल आपूर्ति में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने पेयजल योजनाओं को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए पाइप लाइन को जमीन से दो फिट नीचे रखने के भी निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री ने सिंचाई विभाग को ट्यूबवेल व पम्पों का स्वामित्व जल निगम को भी देने के निर्देश दिए ताकि सिंचाई के साथ इनके माध्यम से भी पेयजल की सप्लाई हो सके।

उन्होंने पेयजल से जुड़े अभियंताओं को सुदूर पर्वतीय क्षेत्रों में संचालित योजनाओं के स्थलीय निरीक्षण के लिए भी दिए। साथ ही गांव में पेयजल योजनाओं के रखरखाव के लिए स्थानीय युवाओं को प्लम्बर आदि कार्य के लिए कौशल विकास से प्रशिक्षण के भी निर्देश दिए।