बुधवार, 18 नवंबर 2020

मास्टर भंवरलाल मेघवाल के पार्थिव शरीर पर चिकित्सा मंत्री ने की पुष्पांजलि अर्पित...

 संवाददाता : जयपुर राजस्थान

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा सहित कई मंत्रियों ने मंगलवार को कैबिनेट मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल के निवास पर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

चिकित्सा मंत्री मंगलवार चूरू जिले के सुजानगढ़ पहुंचे और अंतिम संस्कार में शामिल हुए। स्वर्गीय मेघवाल की पार्थिव देह उनके घर जय निवास पर रखी गई थी। मास्टर भंवरलाल की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। जहां मास्टर भंवरलाल अमर रहे नारों के साथ दी श्रद्धांजलि दी गई। मास्टर भंवरलाल की अंतिम यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा भी की जा रही थी।
 
स्वर्गीय भंवरलाल के निधन पर आज सुजानगढ़ बंद रहा। गौरतलब है कि 72 साल के मेघवाल का सोमवार को गुड़गांव के मेदांता में निधन हो गया था। उनकी कई महीनों से तबीयत खराब थी।
 
मेघवाल राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज दलित नेताओं में शामिल थे। वे पिछले करीब 41 साल से राजनीति में सक्रिय थे। सुजानगढ़ विधानसभा सीट से निर्दलीय समेत कांग्रेस की टिकट पर वह 5 बार (1980, 90, 98, 2008 और 2018) विधायक चुने गए।