संवाददाता : जयपुर राजस्थान
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी जोशी ने शुक्रवार को विश्व बाल दिवस पर यूनिसेफ के माध्यम से राजस्थान विधानसभा भवन पर नीले रंग की रोशनी कराई है ।
उल्लेखनीय है कि 20 नवम्बर को यूनिसेफ अपने सहयोगियों के साथ विश्व बाल दिवस के अवसर पर “गो ब्लू“ अभियान को बढ़ावा देता है। इसी को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति से विधान सभा भवन पर नीले रंग की रोशनी की गयी है। इसी प्रकार पिछले वर्ष राष्ट्रपति भवन तथा संसद भवन पर भी नीले रंग रोशनी की गयी थी।