गुरुवार, 5 नवंबर 2020

सरकार की नीतियां व नीयत विकास के काम करने की : जे पी दलाल

 संवाददाता : चंडीगढ़ हरियाणा

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे पी दलाल ने कहा कि सरकार की नीतियां व नीयत विकास के काम करने की है तथा केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का नेतृत्व एक सक्षम नेतृत्व है। किसान हित में पारित तीन कृषि अध्यादेशों के नाम पर विपक्ष किसानों को बहकाने व भटकाने का जो कार्य कर रहा है, वह केवल मीडिया की हैडलाइन बनने व अपनी राजनीति बचाने के लिए है।

एक प्रश्न के उत्तर में दलाल ने कहा कि आज 21वीं सदी का युवा तेजी से विकास चाहता है।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पडऩे वाले हरियाणा के सभी जिलों में अभूतपूर्व विकास हुआ है।गोहाना व बरोदा से दो नए राष्ट्रीय राजमार्ग निकल रहे हैं, जो इस क्षेत्र में विकास का नया अध्याय जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार निश्चित रूप से जीतेगा।बरोदा विधानसभा क्षेत्र में 54 गांव पड़ते हैं और यह पूरी तरह से ग्रामीण क्षेत्र है। लोगों ने हमें आशीर्वाद दिया है।

कल से आरम्भ हो रहे हरियाणा विधानसभा के सत्र की तैयारियों के सम्बन्ध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में श्री दलाल ने कहा कि किसान व किसानी के लिए वे कहीं भी चर्चा को तैयार हैं, चाहे वह विधानसभा सदन हो या बाहर। इनेलो द्वारा कृषि अध्यादेशों पर प्राइवेट बिल लाए जाने की सम्भावनाओं पर श्री दलाल ने कहा कि किसान हित में सरकार हमेशा अच्छे सुझावों पर विचार के लिए तैयार है।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री दलाल ने कहा कि नए अध्यादेशों से न तो किसानों को नुकसान है और न ही मण्डियां बंद हो रही हैं। केवल नुकसान है तो बिचौलियों को।