सोमवार, 21 दिसंबर 2020

मुख्यमंत्री ने डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत बालावाला में आयोजित कार्यक्रम में जुटे शुभचिंतकों से वर्चुअली बात की...

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

मुख्यमंत्री ने अपने जन्मदिन के अवसर पर डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत बालावाला क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में जुटे शुभचिंतकों से वर्चुअली बात की। मुख्यमंत्री ने सभी से आग्रह किया कि कोविड से बचाव के नियमों का अनुपालन अनिवार्य रूप से करें। मौजूदा समय में वो स्वयं कोरोना वायरस से संक्रमित हैं लेकिन उनका स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है। उन्होंने कहा कि सभी अपना ख्याल रखें।

मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर उन्हें अद्भुत बधाई संदेश प्राप्त हुए हैं। इसके लिए उन्होंने सभी का ह्रदय की गहराइयों से आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि शुभकामनाएं संदेशों से उन्हें प्रेरणा, जोश और शक्ति मिली है। उनका आत्मविश्वास और संकल्प भी ज्यादा मजबूत हुआ है।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टचार मिटाने का जो संकल्प हमने लिया है, उस पर पूरी ताकत के साथ काम किया जा रहा है। महिला सशक्तीकरण, ग्रामीण विकास और स्वरोजागर की दिशा में भी राज्य सरकार गंभीर प्रयास कर रही है। ग्रोथ सेंटर और स्वामित्व योजना निश्चित रूप से महिलाओं को बड़े पैमाने पर आत्मनिर्भर बनाएगी।