गुरुवार, 24 दिसंबर 2020

मुख्यमंत्री आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं...

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड

मुख्यमंत्री त्वरित समाधान कार्यक्रम के तहत पर्यटक ग्राम रैथल में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।

इस दौरान 28 समस्याएं दर्ज हुईं, जिनमें से 23 समस्याओं का जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में मौके पर ही समाधान किया गया। शेष समस्याओं का एक सप्ताह के भीतर समाधान करने के निर्देश दिए। त्वरित समाधान कार्यक्रम में पर्यटन, समाज कल्याण, पूर्ति विभाग आदि विभागों के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।