शनिवार, 5 दिसंबर 2020

ग्रामीण क्षेत्रों में लघु उद्योग स्थापित करना समय की मांग : कुलपति

संवाददाता : चंडीगढ़ हरियाणा

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय,हिसार के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लघु उद्योग स्थापित करना समय की मांग बन चुका है। इससे एक ओर जहां किसानों को लाभ होगा वहीं दूसरी ओर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। लघु उद्योगों को कच्चा माल नजदीक ही मिल जाएगा और किसानों को भी इससे संबंधित किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

वे विश्वविद्यालय में स्थापित एबिक केंद्र की ‘आइडिया डेवलेपमेंट इंकम्पासिंग एग्रीबिजनेस इनवेस्टर्स मीट’ के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। एबिक द्वारा आयोजित की जा रही यह पहली इनवेस्टर्स मीट है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक राजीव महाजन ने की जबकि नाबार्ड मुंबई के मुख्य महाप्रबंधक श्री देवाआशीष पाड्डी विशिष्ट अतिथि थे। इस दौरान मुख्यातिथि ने एबिक केंद्र के विजन डॉक्युमेंट का भी लोकार्पण किया।