संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड
नैनीताल जिले के दूरस्थ गांव खिलाड़ में आयोजित बहुद्देशीय शिविर में जिलाधिकारी सविन बंसल ने अधिकारियों को क्षेत्रो का नियमित भ्रमण करने तथा जनसंवाद कर ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
शिविर में 67 समस्याएं दर्ज हुई। जिसमें से अधिकांश का मौके पर निस्तारण किया गया। यहां जिलाधिकारी ने आंगनबाडी बच्चों को स्वच्छता किट वितरित किए, और बेहतर कार्य करने वाली सात आंगनबाडी कार्यकत्रियों को सम्मानित किया।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत 05 महिला स्वयं सहायता समूहों को जिलाधिकारी ने 1-1 लाख के सीसीएल चैक भी वितरित किये।